Mangla PASHU BIMA YOJANA Rajasthan: मंगला पशु बीमा योजना की विस्तृत जानकारी 

Mangla Pashu Bima Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए एक बहोत की बढ़िया योजना शुरू की गई है. यह योजना पशु पालने  वालो के लिए एक बहुत ही अच्छी व लाभकारी योजना निकाली गई है. राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से 2024-25 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना की शुरुवात की गयी है इस योजना में सभी पशु पलने वालो को उनके पशुओं के लिए 5 लाख का मुफ़्त बीमा देने का वादा किया गया है

Mangala Pashu Bima yojana

मंगला पशु बीमा योजना क्या है?

मंगला पशु योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए ₹40,000 का बीमा मिलेगा। भेड़-बकरी के लिए ₹4,000 का मुआवजा मिलेगा। सरकार ने इसके लिए ₹400 करोड़ का बजट रखा है। अगर आवेदन ज्यादा आए तो लॉटरी से चुनाव होगा। राजस्थान सरकार 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा कराएगी। यह मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY) के तहत होगा। गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट इसमें शामिल हैं। 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योजना पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा देगी। MMPBY मोबाइल ऐप या पोर्टल से आवेदन करें।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की विवरण

विशेषताविवरण
लॉन्च 2024-25
बजट₹400 करोड़
बीमित पशु5 लाख गाय/भैंस, 5 लाख भेड़/बकरी, और 1 लाख ऊंट
पशुओं की संख्याकुल 21 लाख पशु
बीमा1 वर्ष
पात्र टैग लगे हुए, दुग्ध उत्पादक एवं भारवाहक पशु
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
लाभार्थीजनआधार कार्ड धारक पशुपालक, गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी पशुपालक।

मंगला पशु बीमा योजना पशुओं की बीमा योग्य आयु:

  • गाय (दुग्ध उत्पादक): 3 से 12 वर्ष तक की गायों को इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।
  • भैंस (दुग्ध उत्पादक): 4 से 12 वर्ष तक की भैंसों को इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।
  • बकरी (मादा): 1 से 6 वर्ष तक की मादा बकरियों को इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।
  • भेड़ (मादा): 1 से 6 वर्ष तक की मादा भेड़ों को इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।
  • ऊंट (नर/मादा): 2 से 15 वर्ष तक के ऊंटों (नर या मादा) को इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।

मंगला पशु योजना के तहत निर्धारित मूल्य 

  • Mukhyamantri mangla pashu bima yojana amount : गाय: प्रति लीटर दूध उत्पादन के हिसाब से ₹3000 और अधिकतम ₹40,000 तक।
  • भैंस: प्रति लीटर दूध उत्पादन के हिसाब से ₹4000 और अधिकतम ₹40,000 तक।
  • बकरी (मादा): अधिकतम ₹4,000
  • भेड़ (मादा): अधिकतम ₹4,000
  • ऊंट: अधिकतम ₹40,000

    पशु की कीमत निर्धारण के समय मत भिन्नता की स्थिति में पशु चिकित्सक का निर्णय ही सर्वमान्य रहेगा।

मंगला पशु योजना के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए 
  • योजना का लाभ लेने के लिए आप किसान या पशुपालक होने चाहिए.
  • इस योजना में देशी नस्ल की दुधारू गायों का ही बीमा किया जाएगा.
  • इस योजना में हर परिवार क़े अधिकतम 2-2 दुधारू पशुओं का ही बीमा होगा.

मंगला पशु योजना आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • जनआधार कार्ड
  • पशु टैग प्रमाणपत्र
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड (अगर हो तो)

मंगला पशु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  1. आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
  2. आवेदक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की वेबसाइट https://mmpby.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  3. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए आवेदन शुल्क 50 रूपये निर्धारित है। जिसे ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है।

मंगला पशु योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

1पशुपालन विभागDr. Neeraj Gupta
Dy. Director
8947030388--Pashudhan Bhavan

निष्कर्ष 

मेरे प्रियजनों मेरी बताई हुयी जानकारी आपो पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख दीजिये ऐसी ही जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में भी सेट कर सकते है धन्यबाद