PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024: PM विश्वकर्मा Free सिलाई मशीन 2024 Online Apply

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा की। जिसके तहत 140 से अधिक जातियों को लाभ मिलेगा PM Vishwakarma Yojana विश्वकर्मा समुदाय वर्गों का कम ब्याज दर पर लोन देने और कई प्रकार का सुबिधा प्रदान करेगी | इसके लिए जो उम्मीदवार पात्र है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है 

PM Vishwakarma Yojana के तहत विश्वकर्मा समुदाय लोगो को फ्री में ट्रेनिग ले सकते है और ट्रेनिंग लेकर सरकार से प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अपना व्यसाय शुरू करने के लिए 5% ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन ले सकते है और आपको यह लोन 2 चरणों में दिया जायेगा पहले चरण में 1 लाख और दुसरे चरण में 2 लाख तक का लोन मिल जाता है 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विवरण 

Name of Post: Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024

Name of Scheme: PM Vishwakarma Yojana 2024

Beneficiary: विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों के लोग

Apply Mode: Online/ Offline

Objective: फ्री में स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना

Who Can Apply?: देश के सभी शिल्पकार या कारीगर

Budget: 13000 करोड़ रु के बजट का प्रावधान

Department: Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौन कौन पात्र है 

  • लोहार
  • सुनार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • दरजी
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
धोबीबढ़ईताला बनाने वाले
मालाकारराजमिस्त्रीहथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
नाईदर्जीसुनार
खिलौने बनाने वालेमछली का जाल बनाने वालेमोची
डलिया/चटाई बनाने वालेनाव बनाने वालेकुम्हार
काथी साजअस्त्र बनाने वालेमूर्तिकार

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ 

  • इस योजना से 140 से अधिक जातियों को लाभ मिलेगा।
  •  सरकार 18 पारंपरिक व्यवसायों के लिए लोन देगी।
  •  13,000 करोड़ रुपये का बजट इस योजना के लिए स्वीकृत किया गया है।
  • ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद सभी कंडीडेट को 15 हजार रूपये औजार (टूलकिट) खरीदने के लिए दिए जायेगे, और साथ में सर्टिफिकेट आईडी कार्ड, दिए जायेगे
  •  विश्वकर्मा समुदाय के लोग ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  •  इस योजना के तहत ₹3 लाख का लोन 5% ब्याज पर मिलेगा।
  • ऑनलाइन पैसा लेन देन करने पर सभी लाभुक को हर ट्रांजैक्शन पर 1 रूपये इंसेंटिव दिए जायेगे। महीने में 100 ट्रांजैक्शन कर सकते है

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पात्रता 

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया है
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा | योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो | ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विधवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

PM विश्वकर्मा Free सिलाई मशीन 2024 Online Apply

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना फ्री में सिलाई मशीन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर आपको पंजीकरण करवाना होगा पंजीकरण करवाने के बाद इसमें आपको 5 से 15 दोनों का ट्रेनिंग करवाया जाएगा | और ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये भी दिया जायेगा | ट्रेनिंग को करवा कर आपको ₹15000 की राशि सिलाई मशीन खरीदने के लिए दिया जाएगा

हालांकि अगर आप अच्छे से सिलाई सीख लेती हैं तो अगर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं इसी क्षेत्र में तो आपको सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन ले सकती हैं और अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और या लोन दो चरणों में दिया जाता है पहले चरण में एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा और दूसरे चरण में ₹200000 तक लोन दिया जाएगा ताकि आप अपना व्यवसाय आगे तक बढ़ा सकें और बहुत ही कम परसेंट ब्याज दरों पर यह लोन मिलेगा

PM विश्वकर्मा Free सिलाई मशीन 2024 के लिए पात्रता 

सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को भारत का निवासी होना चाहिए

Aadhar Authentication Process

  • आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें |
  • Login>>CSC Login>>CSC-Register Artisans के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In के आप्शन पर क्लिक करें |
  • लॉग इन करने के बाद कुच्छ प्रश्नों के उत्तर Yes और No में देना पड़ता है जैसे_
    • क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है?
    • क्या आपने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसी संस्था से पहले से लोन ले रखा है?
  • प्रश्नों के उत्तर देकर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें व टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Continue करें |
  • Aadhar OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Verify Biometric के आप्शन पर क्लिक करके अपनी फिंगरप्रिंट को स्कैन करें |
  • जैसे ही आपका बायोमेट्रिक सक्सेसफुल स्कैन हो जायेगा ठीक वैसे ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |

PM विश्वकर्मा योजना का Step by Step रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

Personal Information

  • आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आपकी अधिकांश डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है जैसे_
    • आपका पूरा नाम
    • पिता/ पति का पूरा नाम
    • जन्मतिथि
    • जेंडर
    • मोबाइल नंबर
    • आधार नंबर
    • राशन कार्ड के अनुसार आपके परिवार के सभी सदस्य
    • आपका पूरा स्थायी पता
  • अपनी सोशल केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • यदि आप दिव्यांग केटेगरी से आते है तो Yes और No में सिलेक्शन करें |
  • क्या आप अपना बिज़नेस Same राज्य में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
  • क्या आप अपना बिज़नेस Same जनपद में करते है?, का सिलेक्शन Yes और No में करें |
  • यदि आप माइनॉरिटी वर्ग से आते है तो Yes का सिलेक्शन करके अल्पसंख्यक वर्ग को चुने |
  • यदि आपका वर्तमान पता स्थायी पते से भिन्न है तो वर्तमान पता दर्ज करें अन्यथा Yes का सिलेक्शन का करें |
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो अपनी क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत दर्ज करें |
  • अपनी ट्रेड व उसकी सब-केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपने अपना कार्य किसी गुरु से सीखा है तो बॉक्स पर टिक करें |
  • यदि आप अपना बिज़नेस Same पते पर करते है तो Yes का सिलेक्शन करें अन्यथा No के आप्शन पर टिक करके नया पता दर्ज करें |

Credit Support Information

  • बैंक डिटेल के सेक्शन में बैंक का नाम, शाखा का नाम, IFSC कोड व अकाउंट नंबर दर्ज करें |
  • यदि आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करके लोन अमाउंट दर्ज करें |
  • यहाँ पर आपको दो तरह से लोन दिया जाता है जैसे_
    • पहला लोन: 1,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 18 माह की लिए |
    • दूसरा लोन: 2,00,000/- रुपये तक 5% ब्याज की दर पर 30 माह के लिए |
  • लोन लेने के लिए बैंक का सिलेक्शन करें |
  • लोन का उद्देश्य सेलेक्ट करें |
  • क्या आप किसी दूसरे संस्था से पहले से लोन ले रखा है, का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपने पहले से किसी दूसरे संस्था ससे लोन ले रखा है तो उसकी EMI, लोन अमाउंट, मंथली इनकम दर्ज करें |
  • क्या आप अपने बिज़नस में डिजिटल पेमेंट को स्वीकार करते है तो अपनी UPI दर्ज करें |

Scheme Benefits Information

  • इस सेक्शन में आपको स्कीम से होने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है |
  • PM Vishwakarma Yojana में आपको 5 दिन की बेसिक व 15 दिन की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका आपको प्रति दिन 500/- रुपये के हिसाब से ट्रेनिंग पूरी होने पर पैसे दिए जायेंगे |
  • इस योजना में आपको DBT के माध्यम से 15,000/- रुपये एकमुश्त दिए जायेंगे |
  • यदि आप अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए तो आप्शन पर टिक करें |

Deceleration

एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी से भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें | 

PM Vishwkarma Yojana Helpline Number:

ईमेल: [email protected]

फोन: 1800-123-4567

Important Link: 

PM Vishwakarma Yojana Form Link