Uttar Pradesh Bakari Palan Loan Yojana 2025: Goat Farming Loan 2025 Registration Process

Uttar Pradesh Bakari Palan Loan Yojana 2025: उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना, यूपी बकरी पालन योजना 2024, बकरी पालन लोन सब्सिडी up, बकरी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? nlm योजना बकरी पालन, हेल्पलाइन नंबर (UP Bakri Palan Yojana, UP Bakri palan Loan Yojana, Bakri Palan Loan, Bakri Palan Ke Liye Loan Kaise Milega, Bakri Palan Yojana UP, Bakri Palan Loan Online Apply, Bakri Palan Subsidy in UP, Bakri Palan Yojana Online Apply, Bakri palan Loan Yojana, Bakri Palan Yojana Form, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website

इस योजना के अंतर्गत, पशुपालकों को बकरी पालन के लिए 50 लाख रुपय तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लोन दिया जाता है, कुछ राज्यों में, बक़री पालन के लिए उपलब्ध किए जाने वाले ऋण पर 90% तक की सब्सिडी भी दी जाती है

Bakri Palan Loan Kaise Milega

बकरी पालन योजना का उदेश्य क्या है 

बकरी पालन योजना का उद्देश्य यही है कि बकरी पालन को बढ़ावा देना और राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा पशुपालक किसने की आय में वृद्धि योजना और राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना

UP बकरी पालन योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक पशुपालन में प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ हो।
  3. बकरी पालन के लिए पर्याप्त जमीन तथा अन्य जरुरी इंतजाम होने चाहिए।
  4. किसान सहकारी समितियां, किसानों के संयुक्त देयता समूह एवं कंपनी कानून की धारा 8 के तहत गठित कंपनी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

बकरी पालन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बकरी पालन संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • पर्याप्त जमीन एवं अन्य जरूरी इंतजाम होने के प्रमाण (खसरा खतौनी)
  • अगर जमीन लीज पर ली गई है तो लीज एग्रीमेंट की कॉपी।
  • योजना की लागत के लिए यदि बैंक से लोन लिया गया है तो बैंक का सहमति पत्र।
  • जिस श्रेणी में यूनिट लगानी है, उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अर्थात DPR

यूपी बकरी पालन योजना में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको UP Bakri Palan Yojana apply online के सामने CLICK HERE पर CLICK करना पड़ेगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Login as Entrepreneur पर CLICK करना है।
  • अब इस तरह का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह से आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इसमें मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके तथा आव्दाश्यक दस्तावेजों को अटैच करके सबमिट कर देना है।
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको UP Bakri Palan Yojana apply online के सामने CLICK HERE पर CLICK करना पड़ेगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Login as Entrepreneur पर CLICK करना है।
  • अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP को वेरीफाई करना होगा।
  • OTP के वेरीफाई होते ही आप लॉग इन हो जायेंगे।

उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना का ऑफलाइन फॉर्म

तो दोस्तों आपको बता दे की उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना का ऑफलाइन फॉर्म नहीं है हालांकि या फॉर्म ऑफलाइन भी भरा जाता है इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में जाकर अधिकारियों से संपर्क करना पड़ेगा

बकरी पालन करके कमाई कितनी होगी

ह इस बात पर निर्भर करेगा की बकरी पालन में सभी जरुरी चीजो का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। अगर 50 बकरियों का उदाहरण लिया जाये और अगर सब कुछ ठीक तरह से किया जाये तो इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसे ऐसे समझिए-

  • एक बकरी साल में कम से कम 4 बच्चे देती है तो 50 बकरियां मिलकर कम से कम 200 बच्चे देंगी।
  • एक बकरी पूरी तरीके से 1.5 साल में 25 किलो की हो जाती है इस हिसाब से उन 200 बकरियों का 5,000 किलो मटन आपके पास तैयार होगा। जिसमे 50 माता बकरियां शामिल नहीं है।
  • अब अगर मटन का भाव औसतन 600 रुपए प्रतिकिलो मन जाये तो इस हिसाब से हम 5,000 X 600 करते हैं।  
  • अतः यह राशि 30,00,000/- रूपये (तीस लाख रूपये) हो जाती है।
  • आर्थात आपने औसतन 4.25 लाख (चार लाख पच्चीस हज़ार) रुपए लगाए और आपको  30,00,000/- रूपये मिले।  
  • अब अगर इन 30 लाख में से 4.25 लाख बकरियों का लागत + डेढ़ साल का बकरियों के लिए चारा लगभग 1 लाख मान लें तो इस हिसाब से पूरा खर्चा 5 लाख 25 हजार रूपये हो जाता है।  
  • अब कुल बचत की बात करते हैं:- (30 लाख – 5.25 लाख = 24 लाख 75 हजार)।
  • अर्थात आप डेढ़ साल साल में 24 लाख 75 हजार के प्रॉफिट में रहे।

बकरी पालन करने के लिए ट्रेनिंग कहां से लें

अगर आप यूपी में बकरी पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो आप भेड़-बकरी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cirg.res.in/ पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा से भी संपर्क कर सकते हैं।

बकरी पालन करने के लिए इन पांच श्रेणियां को मिलेगा अनुदान

  1. 100 बकरियों और 5 बीजू बकरे की यूनिट लगाने पर कुल खर्चा 20 लाख रुपये मानते हुए इस पर 10 लाख रुपये तक का अधिकतम अनुदान दि‍या जाएगा।
  2. 200 बकरियों और 10 बीजू बकरे की यूनिट लगाने पर 40 लाख रुपये की लागत पर अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान दि‍या जाएगा।
  3. 300 बकरियों और 15 बीजू बकरे की यूनिट लगाने पर 60 लाख रुपये की लागत पर 30 लाख रुपये का अनुदान दि‍या जाएगा।
  4. 400 बकरियों और 20 बीजू बकरे की 80 लाख रुपये तक की लागत वाली यूनिट लगाने पर अधिकतम अनुदान 40 लाख रुपये का अनुदान दि‍या जाएगा।
  5. 500 बकरियों और 25 बीजू बकरे की यूनिट की परियोजना लागत 1 करोड़ रुपये मानते हुए इस पर 50 लाख रुपये का अनुदान दि‍या जाएगा।